Friday, December 30, 2011

बेटी न होगी फिर ये संसार भी न होगा...

''बेटी होगी फिर ये संसार भी होगा,
मात-पिता के आंशुओं का कोई खरीदार होगा
जिसकी आहट से चहेक उठती है भाई की कलाई,
वो बहन भी होगी फिर वो प्यार भी होगा। ''
- प्रवीण तिवारी 'रौनक'

Saturday, December 17, 2011

जिंदगी को सजा दिया है तुमने...

''जिंदगी को सजा दिया है तुमने,
फिर क्यूँ भुला दिया है तुमने।
तुम्हारा प्यार सही इतना तो मिल गया हमको,
जिन्दगी जीने का सलीका सिखा दिया है तुमने। ''
-प्रवीण तिवारी 'रौनक


Monday, December 12, 2011

तेरे अक्स को पाया है बहुत...

''तनहा जिंदगी ने खोया है बहुत ,
तुझसे बिछड़ के कोई रोया है बहुत।
राहों में चलना भी हुआ है मुश्किल,
हर कदम तेरे अक्स को पाया है बहुत। ''
-
प्रवीण तिवारी 'रौनक'

Wednesday, December 7, 2011

मुसकुराहट चुराना सीख लिया...

''अंधेरों में हमने आशियाना बनाना सीख लिया ,
तेरी यादों से मुसकुराहट चुराना सीख लिया
तुम्हारी एक झलक ने कितनी तसल्ली दी है मुझे,
आँखों से हमने लबों को बताना सीख लिया''
- प्रवीण तिवारी 'रौनक'