तेरे इनकार के बाद...
(काव्य संग्रह) -प्रवीण तिवारी 'रौनक'
Saturday, June 13, 2015
मुझे इज़ाजत तो दो...
एक बार तुम गले लगाने की मुझे इज़ाजत तो दो।
सारी शिकायते तेरे काँधे से होकर गुज़र जाएँगी।।
-प्रवीण तिवारी 'रौनक'
Thursday, June 11, 2015
सर झुकाए बैठे हैं...
ये लब ख़ामोश ही रहेंगे की इनमें जान न बची।
हम ज़िन्दगी के मुहाने पर सर झुकाए बैठे हैं।।
-प्रवीण तिवारी 'रौनक'
Wednesday, April 8, 2015
ज़रूरत भी क्या...
मौत इतनी साजिशों की, तुझे जरुरत भी क्या।
मैं तैयार तो हूँ न, तेरे साथ चलने के लिए।
-प्रवीण तिवारी 'रौनक'
Sunday, April 5, 2015
वक़्त लगेगा कभी...
ऐ-खुदा तेरे पास आने में, ज़रा वक़्त लगेगा अभी।
उन्हें रूठा हुआ छोड़कर, कहीं गया नहीं कभी।
-प्रवीण तिवारी 'रौनक'
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)